उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनिवार्य VRS पर भड़की कांग्रेस, कहा- सरकार ले रही कर्मचारी विरोधी निर्णय - अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रही है. सचिवालय में 50 साल से ऊपर के अधिकारियों और कर्मचारियों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति और वेतन कटौती का निर्णय कदापि उचित नहीं है.

pritam singh
प्रीतम सिंह

By

Published : Jul 14, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 5:57 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड सचिवालय में 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति (VRS) की तलवार लटक गई है. इसके लिए सचिवालय प्रशासन ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति की शर्तों के दायरे में आने वाले निजी सचिव संवर्ग के कर्मचारियों के नाम मांगे हैं. साथ ही सरकार ने राज्य कर्मियों के एक दिन के वेतन कटौती का निर्णय लिया है. जिसे लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए इसे कर्मचारी विरोधी निर्णय बताया है.

बता दें कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बीते 5 मई को इस संबंध में शासनादेश जारी किया था. जिसमें राज्य सचिवालय में 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अधिकारी कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति का निर्णय लिया गया है. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि सरकार को वर्तमान परिस्थितियों में कर्मचारियों को साथ लेकर चलने की जरूरत है.

अनिवार्य वीआरएस पर बयान देते प्रीतम सिंह.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड सचिवालय में होगी छंटनी, 50 पार कर्मचारियों पर VRS की 'तलवार'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रही है. कोरोना महामारी में जो राज्य कर्मी फ्रंट फुट पर लड़ाई लड़ रहे हैं, सरकार ने उनके एक दिन के वेतन कटौती का निर्णय लिया है, यह कदापि उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों के वेतन में किसी प्रकार की कटौती नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति का फरमान भी जारी किया है, कांग्रेस पार्टी इसका तीखा विरोध करती है. सरकार को वर्तमान परिस्थितियों में कर्मचारियों को साथ लेकर चलना पड़ेगा.

Last Updated : Jul 14, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details