उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का ट्वीट में 'अधूरा ज्ञान', कांग्रेस ने पूछा- कहां है सल्ट विधानसभा? - सूर्यकांत धस्माना

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर सल्ट विधान सभा को पिथौरागढ़ का हिस्सा बताया. जिसके बाद वो ट्रोल हो गए. हालांकि, उन्होंने ये ट्वीट हटा दिया है, लेकिन विपक्ष और ट्रोलर ट्टीट का स्क्रीनशॉट लेकर जमकर तंज कस रहे हैं.

trivendra rawat tweet
त्रिवेंद्र रावत

By

Published : Mar 30, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 10:50 PM IST

देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एक बार फिर से विपक्ष और ट्रोलर के निशाने पर आ गए हैं. इसकी वजह है उनका एक ट्वीट. जिसकी वजह से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. जिसमें उन्होंने सल्ट विधानसभा को पिथौरागढ़ जिले का हिस्सा बताया है. जिस पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, बीते रोज होली के दिन उत्तराखंड बीजेपी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी घोषित किया. जिसके बाद बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर होड़ लग गई. इसी बीच पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना को बधाई देने के लिए अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया, लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में सल्ट विधान सभा को पिथौरागढ़ का हिस्सा बता दिया. फिर तो पूर्व सीएम ट्रोलरों और विपक्ष के निशाने पर आ गए.

ये भी पढ़ेंःचार सालों में BJP सरकार के मुख्यमंत्रियों ने दिये कई विवादित बयान, फैसलों ने भी कराई फजीहत

वहीं, कांग्रेस की ओर से सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने त्रिवेंद्र रावत की इस गलती को पकड़ा और ट्वीट किया. जिसके बाद ट्विटर पर किए इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आने लगे. होली के मौके पर हुई घटना पर लोगों ने त्रिवेंद्र रावत की खूब खिल्ली उड़ाई. किसी ने ये तक कह डाला कि होली है बुरा ना मानो, किसी ने कहा कि होली पर भांग का सेवन बुरी बात है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details