देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एक बार फिर से विपक्ष और ट्रोलर के निशाने पर आ गए हैं. इसकी वजह है उनका एक ट्वीट. जिसकी वजह से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. जिसमें उन्होंने सल्ट विधानसभा को पिथौरागढ़ जिले का हिस्सा बताया है. जिस पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, बीते रोज होली के दिन उत्तराखंड बीजेपी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी घोषित किया. जिसके बाद बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर होड़ लग गई. इसी बीच पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना को बधाई देने के लिए अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया, लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में सल्ट विधान सभा को पिथौरागढ़ का हिस्सा बता दिया. फिर तो पूर्व सीएम ट्रोलरों और विपक्ष के निशाने पर आ गए.