देहरादून:कांग्रेस पार्टी ने धामी सरकार के दो साल के कार्यकाल पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को इन दो सालों में उनके ही मंत्रिमंडल के साथियों ने सहयोग नहीं किया और उनका यह कार्यकाल अधिकारियों से तेरी फाइल और मेरी फाइल के झगड़े को निपटाने में ही बीत गया.
धामी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा-तेरी फाइल मेरी फाइल के झगड़े में बीत गया साल
धामी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने जहां एक ओर उन्हें बधाई दी है, वहीं दूसरी ओर कार्यकाल को लेकर निशाना भी साधा है. कांग्रेस का कहना है कि सीएम धामी को उनके मंत्रिमंडल के साथी सहयोग नहीं करते हैं. जबकि अधिकारी भी सरकार की बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शुभकामनाएं तो दी, लेकिन साथ ही उनके कार्यकाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दो सालों में मुख्यमंत्री रहते हुए पुष्कर धामी को उनके मंत्रिमंडल के साथियों ने उनका सहयोग नहीं किया. उनको अधिकारियों से कहना पड़ा कि तेरी फाइल मेरी फाइल के बीच उत्तराखंड का विकास रुक रहा है. ऐसे में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने में सबका सहयोग जरूरी है. इससे प्रतीत होता है कि उन्हें मंत्रिमंडल और अधिकारियों से सहयोग नहीं मिल रहा है.
पढ़ें-'अच्छे विचार से नहीं लाया जा रहा यूसीसी', यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कांग्रेस मुख्यालय में चर्चा, निकालेंगे यात्रा
उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री धामी को अधिकारी और उनका मंत्रिमंडल सहयोग दे, ताकि जनता की समस्याओं को दूर किया जा सके. लेकिन उन्हें नहीं लगता कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इन दो सालों में कोई अच्छा काम कर पाए हों, माहरा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम अब तक उजागर नहीं हो पाया है. यूकेएसएसएससी घोटाले में जिस सफेदपोश नेता का जिक्र एस राजू ने किया था, उस सफेदपोश नेता का नाम अब भी सामने नहीं आ पाया. उन्होंने कहा कि धामी सरकार के समक्ष पटवारी पेपर लीक,जोशीमठ आपदा जैसे प्रश्न अब भी मौजूद हैं.