मसूरी:शहर में कांग्रेस ने लोगों से जनसंपर्क (jan sampark campaign of Congress) कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की नीति रीति से भी लोगों अवगत कराया. साथ ही भाजपा की फेल सरकार के बारे में भी लोगों को बताया. मसूरी में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 2022 उत्तराखंड में कांग्रेस अपनी सरकार बना रही है. इस बार पूर्ण बहुमत से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पूरे 5 साल मुख्यमंत्री बदलने और जुमलेबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिलान्यास और घोषणा कर रही है जबकि, प्रदेश सरकार के पास पैसे ही नहीं है. केंद्र की सरकार भी मात्र चुनाव के समय पर हजारों करोड़ों की घोषणा कर रही है लेकिन वह पैसा प्रदेश में कब आएगा यह किसी को नहीं पता.