उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- अंकिता केस का संज्ञान लें, राजनीतिक बैठकें कर न लौटें - अमित शाह पर कांग्रेस का हमला

Union Home Minister Amit Shah के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह पहले भी खाली हाथ आए. इस बार सिर्फ राजनीतिक बैठकें कर चले गए तो उनका यह दौरा भी हवा हवाई साबित होगा. कांग्रेस का कहना है कि इस बार उम्मीद है कि अंकिता भंडारी मर्डर केस और पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग पूरी करेंगे. Amit Shah Uttarakhand Visit

Congress Target on Amit Shah
अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 8:07 PM IST

अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज

देहरादूनःआगामी 7 अक्टूबर केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उनका यह दौरान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अपने दौरे में अमित शाह लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेंगे, लेकिन कांग्रेस ने उनके उत्तराखंड दौरे पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह खाली हाथ आते हैं और राजनीतिक बैठकें करके चले जाते हैं, लेकिन राज्य की तमाम मुद्दों पर कुछ नहीं करते हैं.

अंकिता भंडारी मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग पूरी करेंगे?कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इससे पहले भी उत्तराखंड दौरे पर खाली हाथ आए थे, लेकिन इस बार प्रदेश की जनता को उम्मीद है कि वे अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को पूरा करेंगे. ताकि, अंकिता के माता पिता को न्याय मिल सके.
ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने उत्तराखंड आ रहे अमित शाह, पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे 3 बैठकें

शीशपाल बिष्ट का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड में सभी का स्वागत है, लेकिन सवाल ये है कि गृहमंत्री अमित शाह राजनीतिक उद्देश्य से आ रहे हैं या फिर प्रदेश को कुछ सौगात देने आ रहे हैं. क्योंकि, अमित शाह इससे पहले भी उत्तराखंड सिर्फ राजनीतिक उद्देश्यों के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश के युवा पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. उम्मीद है कि अमित शाह उत्तराखंड आकर इस मामले का संज्ञान लेंगे.

अंकिता भंडारी (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विकास के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है. बीजेपी ने प्रदेशवासियों से जिस डबल इंजन का जिक्र किया था, वो डबल इंजन आज तक उत्तराखंड की धरती पर नहीं उतरा है, लेकिन इस बार जनता को उम्मीद है कि अमित शाह उत्तराखंड आकर कुछ न कुछ सौगात देंगे. यदि वे राजनीतिक बैठकें करके वापस चले जाते हैं तो निश्चित तौर पर अमित शाह का यह दौर भी हवा हवाई साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details