देहरादून:लखीमपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गणेश गोदियाल के नेतृत्व में राजीव भवन स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने 1 घंटे का सांकेतिक उपवास रखा. इस दौरान कांग्रेस जनों ने सांकेतिक उपवास के बाद 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गाकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि लखीमपुर में किसानों पर भाजपा नेताओं द्वारा जो बर्बरता की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इस घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा कि इसके विरोध में और शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देने के उद्देश्य से यह सांकेतिक मौन उपवास रखा. इसके साथ ही गोदियाल ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने पर भी नाराजगी व्यक्ति की.
कांग्रेसियों ने 1 घंटे का रखा सांकेतिक उपवास पढ़ें-प्रियंका का मोदी सरकार पर हमला- आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर-FIR के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा
गोदियाल ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आज जब प्रियंका गांधी दोबारा वहां जाने का प्रयास कर रही हैं, तो उनको वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने इसे लोकतंत्र के आधार को हिलाने की कोशिश करार दिया है.
प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया:लखीमपुर खीरी में हुए हिंसक बवाल के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा देर रात लखनऊ पहुंचीं थीं. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. लमीखपुर खीरी जाने की तैयारी कर रहीं प्रियंका गांधी को लखनऊ में ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया. यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाने से रोक दिया, जिसके बाद वे पैदल ही आवास से बाहर निकल गईं और लखीमपुर जाने की तैयारी करने लगीं.
कैसे शुरू हुआ विवाद:उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का रविवार को एक कार्यक्रम के लिए लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे. इस बीच किसानों ने मौर्य के दौरे के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया. गाड़ियों का एक काफिला केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने के लिए जा रहा था, जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा भी शामिल थे. रास्ते में तिकुनिया इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों से भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. आरोप है कि आशीष मिश्रा ने प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से रौंद दिया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. किसानों की मौत के बाद हिंसा भड़क गई और भाजपा नेता के ड्राइवर समेत चार लोगों भी मारे गए.