देहरादून: उत्तराखंड में तय समय पर नगर निकाय चुनाव नहीं करने पर सभी निकाय प्रशासकों के हवाले कर दिये गये हैं. इसके बाद माना जा रहा है कि अब लोकसभा चुनाव के बाद ही नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बजेगी. निकाय चुनावों में देरी के मामले पर कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा के लिए प्रदेश में स्थितियां अनुकूल नहीं थी, जिसके कारण निकाय चुनाव टाले गये हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने निकाय चुनाव नहीं कराये जाने को लेकर सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा भाजपा के लिए प्रदेश में स्थितियां अनुकूल नहीं थी. अंकिता भंडारी हत्याकांड, पटवारी पेपर लीक, केदारनाथ में सोने की परत के मामलों को लेकर भाजपा बैक फुट पर है. उन्होंने कहा भाजपा अपनी नेगेटिविटी को हमेशा प्रॉफिट में कन्वर्ट करने में कामयाब रहती है. इसका लाभ लेते हुए भाजपा ने इलेक्शन पीछे कर दिए हैं.
पढ़ें-निकायों के लिए अधिसूचना जारी, डीएम नियुक्त हुए प्रशासक