उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election 2022: महिलाओं को लेकर 'फंसी' BJP, कथनी और करनी में दिखा अंतर - fati jeans statement of Tirath Singh Rawat

उत्तराखंड में महिलाओं को लेकर भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आता है. बीते सालों में बीजेपी नेताओं द्वारा महिलाओं पर दिये गये बयान और अन्य मामले इस बात की तस्दीक करते हैं. ये सभी मामले अब चुनावी सीजन में भाजपा के गले की फांस बन रहे हैं. कांग्रेस लगातार इस मुद्दों को उठाकर भाजपा को घेरने का काम कर रही है.

congress-surrounded-bjp-regarding-women-in-uttarakhand-and-made-serious-allegations
उत्तराखंड में महिलाओं को लेकर 'फंसी' BJP

By

Published : Feb 9, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 8:45 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में चुनावी मुद्दों को धार्मिक मुद्दों से जोड़ने के प्रयास में लगी भाजपा महिलाओं के मुद्दे पर फंसती नजर आ रही है. भाजपा इन चुनावों में महिलाओं के अपमान को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठा रही, जबकि बीते सालों में बीजेपी के नेता और मुख्यमंत्री खुद महिलाओं को अपमान को लेकर चर्चाओं में रहे. यहां बयानों से उत्पीड़न के मामलों की लंबी फेहरिस्त है, जिसमें भाजपा फंसती दिख रही है.

उत्तराखंड में चुनाव बेहद नजदीक है लिहाजा राजनीतिक मुद्दों पर लगातार भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं. एक तरफ भाजपा शॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस घेरते हुए ओवर कॉन्फिडेंस में आकर आधी आबादी यानी महिलाओं को लेकर भी कांग्रेस को घेरने की कोशिश में थी. प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारे के साथ साथ लालकुआं में महिला का टिकट काटकर हरीश रावत को टिकट देने के मामले में कांग्रेस को घेरने चली थी लेकिन अब खुद भाजपा इस मामले पर अपने कार्यकाल में महिलाओं के हुए अपमान के मुद्दे में फंसती नजर आ रही है. उत्तराखंड में भाजपा सरकार में महिलाओं से हुए उत्पीड़न और अपमान को लेकर कुछ घटानाएं इस प्रकार से हैं.

उत्तराखंड में महिलाओं को लेकर 'फंसी' BJP

पढें-हरिद्वार सीट पर 20 साल से BJP का कब्जा, 1989 से हार रही कांग्रेस, इस बार किसके 'हाथ' आएगी ये सीट?

मुख्यमंत्री दरबार हुआ था शिक्षिका का अपमान: 4 जुलाई 2018 को जब उत्तराखंड में भाजपा के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत थे. तब जनता दरबार में एक शिक्षिका को सरेआम भाजपा के मुख्यमंत्री ने बेइज्जत किया था. इस मामले पर सरकार की काफी छीछालेदर हुई. इस शिक्षिका का नाम उत्तरा बहुगुणा था. इस महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि पिछले 30 सालों में इस महिला शिक्षिका का ट्रांसफर दुर्गम पहाड़ी इलाकों से नहीं हो पाया था, महिला तब अपना दर्द सुनाने मुख्यमंत्री दरबार में पहुंची थीं. मगर वहां क्या कुछ हुआ सभी ने देखा. मुख्यमंत्री ने महिला की बात नहीं सुनीं. जिसके बाद फटकारते हुए भरे जनता दरबार में बेइज्जत किया. साथ ही शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तक के आदेश भी दिए. वहीं, इस मामले पर मुख्यमंत्री भी काफी ट्रोल हुए. खुद उनकी धर्मपत्नी की पोस्टिंग पर भी लोगों ने कई तरह के सवाल खड़े किये.

पढे़ं-हरिद्वार की जनता का चुनावी मूड: खत्म होगा कांग्रेस का वनवास या कौशिक फिर मारेंगे बाजी?

फटी जींस पर भाजपा के मुख्यमंत्री का संस्कारी ज्ञान: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदलने के बाद लाए गए दूसरे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी महिलाओं को लेकर दिये गये बयानों से खूब चर्चाओं में रहे. 17 मार्च 2021 को एक कार्यक्रम में आम लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने महिलाओं को संस्कार का पाठ पढ़ाते हुए कहा था कि जिन महिलाओं का पहनावा ठीक नहीं होता है उनके संस्कार सही नहीं होते. इस पर भी मुख्यमंत्री की खूब छीछालेदर हुई और भाजपा को आलोचकों का सामना करना पड़ा.

साथ ही तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी की थी. उनकी तरफ से फटी जींस वाले फैशन पर तंज कसा गया था. तीरथ सिंह ने कहा था जो महिला खुद एनजीओ चलाती हो और फटी हुई जींस पहनी हो, वह समाज में क्या संस्कृति फैलाती होंगी. तीरथ सिंह का ये बयान उनके कार्यकाल का सबसे विवादित बयान साबित हुआ था. क्या महिला नेता और क्या बॉलीवुड, सभी ने एक सुर में उनके इस बयान की निंदा की.

पढे़ं-केजरीवाल बोले- भ्रष्ट हैं उत्तराखंड के नेता, स्विस बैंक में जमा है पैसा, हम बदलेंगे राज्य की तस्वीर

भाजपा के अध्यक्ष का महिला नेता प्रतिपक्ष पर भद्दा बयान:इतना ही नहीं 6 जनवरी 2021 को भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेश में कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता जो कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थी उनको लेकर विवादित बयान दिया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को बैकफुट पर आना पड़ा और माफी भी मांगनी पड़ी.

यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा विधायक पर उठे सवाल:वहीं, इसके अलावा द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. पूरे प्रदेश में यह मामला खूब सुर्खियों में रहा. मगर आज तक भाजपा के विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिस पर कांग्रेस ने भी भाजपा को घेरने में लगी है.

पढे़ं-'अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी, ना झुकेगा ना रुकेगा', जब राजनाथ सिंह ने बोला पुष्पा फिल्म का डायलॉग

इतना ही नहीं उत्तराखडं से बाहर देश में भी भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा महिलाओं को लेकर दिये गये विवादित बयानों पर भी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने भाजपा के शीर्ष नेताओं को घेरा. उन्होंने कहा भाजपा की सरकार महिला विरोधी है. भाजपा में महिला को लेकर संकीर्ण मानसिकता साफ नजर आती है. रागिनी नायक ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर और आरएसएस चीफ मोहन भागवत द्वारा महिलाओं को लेकर संकीर्ण मानसिकता को लेकर दिए गए बयानों पर भाजपा को खूब घेरा.

पढे़ं-देवप्रयाग विधानसभा सीट: जहां सास-बहू के संगम से बनी गंगा, क्या कहती है वहां की जनता

वहींं, दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुरेश जोशी इन सवालों पर तिलमिलाते नजर आये. सवाल पूछने वाले पर ही वे सवाल खड़े करने लगे. उन्होंने इस मामले पर रक्षात्मक रवैया अपनाते हुए कहा कि भाजपा ने इस तरह से कोई बयान नहीं दिए हैं. महिलाओं के मुद्दे पर घिरते नजर आये भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने इस मामले पर कहा कि लगातार भाजपा महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है.

Last Updated : Feb 9, 2022, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details