देहरादून:रेलवे बोर्ड ने उत्तराखंड में आने वाले सभी स्टेशनों के नाम उर्दू की जगह संस्कृत में लिखने का फैसला किया है. पहले प्लेटफार्म पर रेलवे स्टेशन का नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखा होता था, लेकिन अब नए फैसले के बाद हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में ये नाम लिखे जाएंगे. वहीं कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले को मूल मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश बताया है.
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस रेलवे स्टेशनों पर संस्कृत में नाम लिखे जाने का समर्थन करती है, क्योंकि संस्कृत भाषा देश की पौराणिक देवभाषा और सम्मानजनक भाषा है, लेकिन सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए गोदियाल ने कहा कि जब देश के युवा रोजगार की मांग कर रहे हैं तो सरकार उनसे ये कहेगी कि रेलवे स्टेशनों पर बोर्ड संस्कृत में लिख दिए गए हैं.