देहरादूनःकांग्रेस ने फीस वृद्धि को लेकर आयुष छात्रों का समर्थन किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि निजी आयुष कॉलेज सरकार के शासनादेश को मानने से इनकार कर रहे हैं. सरकार ने निजी आयुष कॉलेजों से पुरानी फीस के आधार पर छात्रों की पढ़ाई जारी रखने का आदेश दिया है, लेकिन इसके बावजूद छात्रों के कॉलेज पहुंचने के बाद कॉलेजों की ओर से शासनादेश नहीं मिलने का हवाला दिया जा रहा है.
दरअसल, फीस बढ़ोत्तरी मामले में हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन करने के लिए सरकार ने बीते रोज निजी आयुर्वेद कॉलेजों को एक महीने का समय दिया है. जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि सदन में मामला उठने के बाद आयुष मंत्री ने उस दौरान भी शासनादेश जारी किया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी सरकार इस दिशा में एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई है.
ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र सियासत पर बोले हरीश रावत- लोकतंत्र का स्तर गिरा, राज्यपाल ने किया पद का दुरुपयोग