उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुष छात्रों के आंदोलन पर तेज हुई सियासत, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीते 6 दिसंबर 2018 को सदन में आयुष छात्रों का मामला उठाया गया था. जिस पर आयुष मंत्री ने शासनादेश जारी करते हुए कहा था कि न्यायालय के आदेशों के अनुरूप जो बढ़ी फीस है. उसे छात्रों को वापस किया जाएगा. इसके बावजूद सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं बढ़ाया है.

congress

By

Published : Nov 23, 2019, 5:31 PM IST

देहरादूनःकांग्रेस ने फीस वृद्धि को लेकर आयुष छात्रों का समर्थन किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि निजी आयुष कॉलेज सरकार के शासनादेश को मानने से इनकार कर रहे हैं. सरकार ने निजी आयुष कॉलेजों से पुरानी फीस के आधार पर छात्रों की पढ़ाई जारी रखने का आदेश दिया है, लेकिन इसके बावजूद छात्रों के कॉलेज पहुंचने के बाद कॉलेजों की ओर से शासनादेश नहीं मिलने का हवाला दिया जा रहा है.

दरअसल, फीस बढ़ोत्तरी मामले में हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन करने के लिए सरकार ने बीते रोज निजी आयुर्वेद कॉलेजों को एक महीने का समय दिया है. जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि सदन में मामला उठने के बाद आयुष मंत्री ने उस दौरान भी शासनादेश जारी किया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी सरकार इस दिशा में एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई है.

ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र सियासत पर बोले हरीश रावत- लोकतंत्र का स्तर गिरा, राज्यपाल ने किया पद का दुरुपयोग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीते 6 दिसंबर 2018 को सदन में आयुष छात्रों का मामला उठाया गया था. जिस पर आयुष मंत्री ने शासनादेश जारी करते हुए कहा था कि न्यायालय के आदेशों के अनुरूप जो बढ़ी फीस है, उसे छात्रों को वापस किया जाएगा. बावजूद इसके सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि अब आयुष कॉलेज आंदोलनरत छात्रों को प्रवेश करने से रोक रहे हैं, ऐसे में शासनादेश का क्या फायदा?

ये भी पढ़ेंःबदमाशों ने किया ATM लूट का प्रयास, CCTV कैमरा था खराब

वहीं, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासनादेश सरकार ने पहले भी जारी किया था, अब उसके अनुसार सरकार कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं, उन्होंने कहा कि आयुष छात्रों ने अभी अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है, लेकिन सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं किया तो पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details