देहरादून: उत्तराखंड में अधिकारियों की कार्यशैली से खफा चल रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जहां बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं तो वहीं विपक्ष को भी सरकार को घेरने का नया हथियार मिल गया है, जिसे कांग्रेस इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हट रही है. यही कारण है कि कांग्रेस इस समय पूरी तरह हरक सिंह रावत के साथ नजर आ रही है और उनके साथ हमदर्दी जता रही है.
पढ़ें- ईटीवी भारत से राहुल गांधी ने कहा- 'पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे'
दरअसल, वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत जहां पहले वन विभाग के अधिकारियों के विदेशी दौरे से नाराज थे तो वहीं अब मंत्री के निशाने पर अपर मुख्य सचिव लोनिवि ओम प्रकाश हैं. इतना ही नहीं, इन दोनों अधिकारियों के साथ हरक सिंह रावत ने सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह उनके सिसायी कद को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
हरक ने कहा कि वो जनहित में जो कार्य करना चाहते हैं, सरकार द्वारा उन्हे रोका जा रहा है. इसके पीछे कुछ बड़ी शक्तियां काम कर रही है. यही कारण है कि उन्होंने सरकार को इस्तीफे तक की धमकी दी थी और सरकार के खिलाफ आमरण अनशन की बात भी कही थी.