देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य में लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सभी जिलों के लिए 110 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है. लेकिन कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को कुछ सुझाव देते हुए कहा है लौटे प्रवासी को राज्य सरकार की योजनाओं की कोई जानकारी नहीं है. जिन्हें ब्लॉक, तहसील, और न्याय पंचायत स्तर पर जानकारी देने के साथ ही प्रशिक्षित किया जाना जरूरी है. ताकि उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ मिल सके.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों में 11 लाख लोग पंजीकृत बेरोजगारों के रूप में रजिस्टर्ड थे.वहीं लॉकडाउन के बाद 5 लाख से अधिक प्रवासी अपने घरों की ओर लौटे, जिन्हें मिलाकर कुल 16 लाख लोग राज्य में है. जिन्हें रोजगार की सख्त आवश्यकता है. राज्य सरकार ने प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए 110 करोड़ रुपये जारी किए हैं. लेकिन बाहर से लौटे प्रवासियों को राज्य सरकार की योजनाओं की कोई जानकारी नहीं है.
पढ़े-पंचायत प्रमुख ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासियों के लिए योजनाओं पर चर्चा