देहरादून: कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए कांग्रेस ने प्रशासन से खाद्यान्न संबंधी समस्याओं को दूर करने की मांग की.
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार की तरफ से राशन वितरित कराया जा रहा है. वहीं, राजधानी में कई जगह लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है. इन जगहों को चिन्हित कर प्रशासन की तरफ से तत्काल राशन पहुंचाया जाना चाहिए.
पढ़ें:कोरोना पर बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत- जो डर गया, वो बच गया
उन्होंने बताया कि जिन लोगों के राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं हुए हैं, उनके राशन कार्ड का नवीनीकरण कराकर लोगों को राशन उपलब्ध कराया जाये. वहीं, उन्होंने कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन आधार से लिंक नहीं हो पाए हैं, उन लोगों के सामने भी खाद्यान्न का संकट खड़ा हो गया है.
कांग्रेस पार्टी के देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के बीच कुछ लोग बिना प्रशासन की अनुमति के ही भोजन वितरित कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर भी रोक लगानी चाहिए.