देहरादून: लॉकडाउन के दौरान आज राजधानी देहरादून में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मेयर को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में मेयर सुनिल उनियाल गामा से मुलाकात की. वहीं, मेयर ने आश्वाशन देकर जल्द से सभी समस्याओं को दूर करने की बात कही.
कांग्रेस ने ज्ञापन के जरिए शहर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, सफाई और फॉगिंग कराये जाने की मांग की. वहीं, इस दौरान कांग्रेस ने कांग्रेस पार्षदों के साथ हो रहे भेदभाव का भी आरोप लगाया. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने आरोप लगाया की कांग्रेस के पार्षदों के साथ भेदभाव की नीति अपनायी जा रही है.