देहरादून: आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार से मुलाकात की. कांग्रेस के दल में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, प्रवक्ता गरिमा दसौनी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे. मुलाकात करने के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि कांग्रेस द्वारा एक लिस्ट उन्हें दी गई है, जिसमें उत्तराखंड से बाहर लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों की जानकारियां है. जिसे संज्ञान लिया गया है.
मुख्य सचिव बोले- प्रवासी उत्तराखंडियों की गाइडलाइन के तहत होगी घर वापसी - कांग्रेस ने फंसे उत्तराखंडियों की सूची दी
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की ओर से प्रवासी कामगारों की सूची दी गई है, लॉक डाउन के दौरान उत्तराखंड से बाहर फंसे हुए हैं. उन्हें गाइड लाइन के तहत घर लाया जायेगा.
utpal kumar
पढ़े: प्रवासियों को उत्तराखंड लाना आसान नहीं, सरकार के लिए होगी ये बड़ी चुनौती
मुख्य सचिव ने ये भी कहा कि शासन हर एक स्रोत के माध्यम से उत्तराखंड के बाहर फंसे लोगों की जानकारी एकत्रित कर रहा है और सभी को केंद्र की गाइडलाइन का पालन करते हुए वापस अपने घर लाया जाएगा.
Last Updated : May 1, 2020, 12:21 PM IST