उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ankita Murder Case: कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, CBI जांच और दोषियों को फांसी की सजा की मांग - CBI investigation in Ankita case

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर विपक्षी दलों में राज्य सरकार के खिलाफ रोष है. कांग्रेस ने हत्याकांड की सीबीआई जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर कल उत्तराखंड बंद का ऐलान किया है.

Ankita murder case
अंकिता भंडारी हत्याकांड

By

Published : Oct 1, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 11:50 AM IST

देहरादून/हरिद्वार/हल्द्वानी/कोटद्वार:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेश की जनता में रोष है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है लेकिन राज्य सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. ऐसे में सभी राजनीतिक संगठनों ने सीबीआई जांच की मांग और अपराधियों को कड़ी सजा दिए जाने को लेकर 2 अक्टूबर को संपूर्ण उत्तराखंड बंद का ऐलान किया गया है.

अंकिता भंडारी मर्डर केस में विपक्षी दलों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. हरिद्वार में चंद्राचार्य चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने इकट्ठा होकर राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए और राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने आरोपियों की फांसी की मांग की.

कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

हरिद्वार में यूकेडी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें मुआवजा नहीं चाहिए, जिनके नेतृत्व में यह घटना घटी है. उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. मुआवजा देने से क्या अंकिता वापस आए जाएंगी? आने वाले समय में और कई अंकित इस तरह की घटनाओं का शिकार ना हो इसको लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए.

हल्द्वानी में बुध पार्क में कांग्रेसियों ने इकट्ठा होकर राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए और पुतला दहन किया. साथ ही मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को फांसी की मांग की. इस मौके पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

तो वहीं, देहरादून में अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने एश्ले कॉल चौक पर सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अंकिता भंडारी के साथ जो कुछ हुआ है. उसको लेकर प्रदेश की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करने वाली है. इस दौरान उन्होंने हत्याकांड की सीबीआई की जांच और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

कोटद्वार में कांग्रेस कमेटी ने बदरीनाथ मार्ग पर तहसील चौक पर धरना प्रदर्शन किया और राज्य सरकार का पुतला फूंका. साथ ही हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की. कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अंकिता हत्याकांड की जांच कर एसआईटी से करा रही है, जो धीमी गति से हो रही है.
पढ़ें- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रवेश रावत ने कहा कि इस मामले में रिजॉर्ट में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिससे प्रतीत होता है कि आरोपी सत्ता धारी पक्ष के हैं, इसलिए सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है.

नगर अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा की प्रदेश सरकार का कानून व्यवस्था पर लगाम नहीं है. सरकार की कानून व्यवस्था चौकस होती तो देवभूमि यमकेश्वर में बिटिया अंकिता के अपराधी जघन्य अपराध को अंजाम नहीं देते. इससे पूर्व कोटद्वार की आम जनता ने देर रात दुर्गापुर चौराह पर अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लगभग एक हजार दिये जलाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की.

Last Updated : Oct 2, 2022, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details