देहरादून: केंद्र सरकार और अन्य भाजपा शासित राज्यों की सरकारों पर किसानों को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कांग्रेस 2 फरवरी को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. इस दिन कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्तराखंड के प्रत्येक जिले और ब्लॉक मुख्यालयों में केंद्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराएंगे.
किसानों के समर्थन और महंगाई के खिलाफ 2 फरवरी को कांग्रेस का प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस मसले पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र किसानों के आंदोलन को कुचलने की साजिश कर रहा है. मगर किसानों का आंदोलन दिनों-दिन मजबूत होता जा रहा है. उन्होंने कहा दिल्ली में 26 जनवरी के अवसर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च में जिस प्रकार से बीजेपी से जुड़े शरारती तत्वों ने घुसकर अराजकता फैलाई, लाल किले पहुंचकर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की, वह सबके सामने है.
पढ़े-हाईटेक हुआ डाक विभाग, जानिए कैसे काम कर रहा है स्मार्ट लेटर बॉक्स
प्रीतम सिंह ने कहा कि वह किसानों को नमन करना चाहते हैं, जिन्होंने एकता दिखाते हुए इस आंदोलन को पहले से और मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेसजनों से आह्वान किया है कि वे किसानों की इस लड़ाई में उनके साथ खड़े रहें.
पढ़ें-उत्तराखंड पंचायती राज सचिव ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को किया निलंबित
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार लगातार किसानों का उत्पीड़न कर उन्हें बदनाम करने का काम कर रही है. जिसकी कांग्रेस पूरी तरह से निंदा करती है. किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के विरोध में देशव्यापी आंदोलन भी कर रही है. किसानों के समर्थन और बढ़ती महंगाई के खिलाफ आगामी 2 फरवरी को कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्तराखंड में ब्लाक व जिला मुख्यालय में केंद्र सरकार का पुतला दहन करने जा रहे हैं.