उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC Paper Leak मामले में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, सीएम धामी का मांगा इस्तीफा - Congress attacks government in UKSSSC Paper Leak case

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला प्रदेश में तूल पकड़ता जा रहा है. आज इस मामले में कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने मामले में राज्य सरकार को घेरते हुए सीएम धामी के इस्तीफे की मांग की है.

Congress Statewide Demonstration in UKSSSC Paper Leak Case
UKSSSC Paper Leak मामले में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

By

Published : Jul 27, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 6:44 PM IST

हल्द्वानी/कोटद्वार/रामनगर: राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में परीक्षा पेपर लीक, खनन घोटाला, शिक्षा विभाग में भर्ती घोटाला, सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाला जैसे मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हल्द्वानी, कोटद्वार और रामनगर सभी जगहों में कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोला.

हल्द्वानी में स्वराज आश्रम कांग्रेस के कार्यालय में सेवा चयन आयोग उत्तराखंड सहकारिता विभाग और शिक्षा विभाग में हो रही भर्तियों में अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भारी बारिश के चलते राज्य सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम हल्द्वानी के बुद्ध पार्क के बजाय स्वराज आश्रम में किया गया.

पढे़ं-PM मोदी के 13 ड्रीम प्रोजेक्ट की हर महीने 2 बार होगी समीक्षा, CM धामी का ऐलान

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा राज्य और केंद्र सरकार सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.राज्य और केंद्र की जन विरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो रही है. चाहे वह बेरोजगारी का मुद्दा हो पलायन का मुद्दा हो या सरकारी नौकरी का मुद्दा हो उसमें राज्य सरकार जनता के लिहाज से काम करने में नाकाम साबित हो रही है.

UKSSSC Paper Leak मामले में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

कोटद्वार में फूंका पुतला: कोटद्वार में नगर कांग्रेस कमेटी जिला कमेटी के सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के पुतला दहन के बाद कहा की प्रदेश में भर्ती घोटाला की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. सीबीआई जांच नहीं की गई तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल, सत्याग्रह आंदोलन पर उतारू होगी. कांग्रेस कमेटी सदस्यों ने कहा भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. राज्य अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती में 15-15 लाख रुपए देकर भर्ती किया जा रहा है. जिसकी सीबीआई जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी चाहिए.

पढे़ं-UKSSSC Paper Leak: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की आयोग को भंग करने की सिफारिश

वहीं, रामनगर में रानीखेत रोड पर कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में पेपर लीक मामले व अन्य भर्तियों के नाम पर पैसों के लेनदेन का आरोप लगाते हुए सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा अधीनस्थ चयन लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न सरकारी नौकरियों को लेकर कराई जा रही परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होना सरकार पर कई सवाल खड़े करता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी भर्ती में घोटालों के साथ ही विभिन्न विभागों में तबादलों को लेकर भी लाखों रुपए का घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने कहा उन सब की जांच होनी चाहिए तथा दोषी लोगों को जेल भेजना चाहिए.

Last Updated : Jul 27, 2022, 6:44 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details