देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे सियासी घमासान के बीच विपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जिस तरह के कयास सामने आ रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा अब नेतृत्व परिवर्तन से भी बात बनने वाली नहीं है, क्योंकि 4 साल की भाजपा सरकार ने लगातार जन विरोधी निर्णय लिए हैं. इससे अब आने वाला व्यक्ति भी नहीं बच पाएगा.
प्रीतम सिंह ने भराड़ीसैंण में बजट सत्र के दौरान कोर कमेटी की बैठक का भी जिक्र करते हुए कहा कि बजट सत्र के दौरान बड़ा अजीब वातावरण बना. जहां बजट सत्र 10 मार्च तक चलना था. उसे सरकार ने एक ही दिन में पूरा कर दिया, जबकि विपक्ष यह नहीं समझ पाया कि बजट सत्र के बीच कोर कमेटी की बैठक क्यों बुलाई गई है. उस बैठक में तमाम मंत्रियों और विधायकों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून बुलाया गया. इससे यह दर्शाता है कि सरकार की कार्यप्रणाली से भाजपा में आम सहमति नहीं है.
पढ़ें-उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगा विराम, दिनभर का घटनाक्रम खड़े कर गया कई सवाल