उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह का आरोप, कोरोना के बजाय कहीं और बीजेपी सरकार का ध्यान

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कोरोना संक्रमण को लेर प्रदेश की बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उनका कहना है कि सरकार की नीति फेल साबित हो गई.

congress
congress

By

Published : Aug 8, 2020, 10:00 PM IST

मसूरीःप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. 57 विधायकों वाली प्रदेश की सरकार वेंटिलेटर पर नजर आ रही है. सत्तापक्ष के विधायक अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं. वहीं, जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो वह कांग्रेस नेताओं सहित राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

बिष्ट ने कहा कि भाजपा नेता राम मंदिर को लेकर जनता को गुमराह कर रही है. उनका ध्यान कोरोना संक्रमण से भटकाना चाहती है. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस के नेता लगातार जनता को जागरूक कर रहे हैं. जिससे बौखलाकर भाजपा के नेता कांग्रेस के नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई. परंतु उसका लाभ न के बराबर ही प्रवासियों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है और अगर सरकार ने जल्द कोई कदम इस दिशा में नहीं उठाया तो इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

पढ़ेंः कोरोना वारियर्स की मृत्यु पर मिलेगी 10 लाख की राहत राशि, नियम तोड़ने पर अब ज्यादा जुर्मानाव

बिष्ट का आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजना का प्रचार-प्रसार ही नहीं हुआ है. जिस कारण 5 लाख से अधिक प्रवासी अपने घरों में बैठे हैं. उनका परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द प्रदेश की आर्थिक स्थिति और पर्यटन को मजबूत करने से लेकर स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details