मसूरी:उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मात्र घोषणाएं करने का काम कर रहे हैं. उनके द्वारा घोषणाओं को पूरी करने की बात हवा-हवाई सी लग रही है. उन्होंने कहा सरकार के पास 4 महीने से भी कम का समय बचा है ऐसे में पुष्कर सिंह धामी की घोषणाएं कैसे पूरी होंगी यह अपने आप में कई सवाल खड़े करता है.
जोत सिंह बिष्ट ने कहा भाजपा जुमलेबाजों की सरकार है. उसी राह पर पुष्कर सिंह धामी चल रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा की सरकार साढ़े 4 साल भ्रष्टाचार में डूबी रही. तब विकास के नाम पर प्रदेश के लिये कुछ भी नहीं किया गया. जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा स्वरोजगार को लेकर लगाए जा रहे कैंप में बेरोजगार नहीं पहुच रहे हैं. उन्होंने कहा बेरोजगार सरकार से काफी खफा हैं. जिस तरीके से कोरोना काल में 2 साल से घर बैठे रहे, सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया. अब स्वरोजगार मेला लगाने से उनको रोजगार मिलने की उम्मीद ही नहीं है.
पढ़ें-धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने ज्वाइन की BJP, बलूनी-स्मृति ईरानी ने दिलाई सदस्यता
निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह पंवार ने अपने विधानसभा में विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा सरकार और निर्दलीय विधायक जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं. परंतु धनौल्टी की जनता सब समझ चुकी है. उसका जवाब प्रीतम सिंह को 2022 में दिया जाएगा.