देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आने वाले हैं. ऐसे में उनके दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने पीएम के उत्तराखंड दौरे को लाभ रहित बताया है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 11 और 12 अक्टूबर को आदि कैलाश, नारायण आश्रम का भ्रमण और पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं.
प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल ने पीएम के दौरे पर उठाए सवाल:प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल ने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराखंड आने से राज्य को कोई लाभ नहीं होने वाला है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से जोशीमठ आपदा, राज्य के लिए विशेष पैकेज और किसानों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मोदी इससे पहले भी कई बार उत्तराखंड दौरे पर आए हैं, लेकिन उनके आने से उत्तराखंड को कोई खास लाभ नहीं मिल पाया है.