उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरों पर हमलावर हुई कांग्रेस, उठाए कई सवाल - politics of uttarakhand

PM Modi will visit Uttarakhand पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए दौरे को लाभ रहित बताया है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वह 11 अक्टूबर को पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. PM Modi Pithoragarh Tour

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2023, 8:26 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 10:51 PM IST

पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आने वाले हैं. ऐसे में उनके दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने पीएम के उत्तराखंड दौरे को लाभ रहित बताया है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 11 और 12 अक्टूबर को आदि कैलाश, नारायण आश्रम का भ्रमण और पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं.

प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल ने पीएम के दौरे पर उठाए सवाल:प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल ने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराखंड आने से राज्य को कोई लाभ नहीं होने वाला है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से जोशीमठ आपदा, राज्य के लिए विशेष पैकेज और किसानों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मोदी इससे पहले भी कई बार उत्तराखंड दौरे पर आए हैं, लेकिन उनके आने से उत्तराखंड को कोई खास लाभ नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले कांग्रेस हमलावर, बताया निजी दौरा

अंकिता भंडारी केस को लेकर साधा निशाना:शीशपाल ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण के दौरान पीएम मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ दर्शन के लिए आए थे, लेकिन उन्होंने अंकिता भंडारी को लेकर एक शब्द नहीं बोला. जोशीमठ आपदा राहत के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से 3000 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है, लेकिन इस मामले में भी केंद्र ने कोई निर्णय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता से डबल इंजन का वादा किया था, लेकिन वह इंजन आज तक उत्तराखंड की धरती पर नहीं उतरा, इसलिए हो सकता है कि इस बार उनके उत्तराखंड आने से डबल इंजन काम करना शुरू कर दे.

ये भी पढ़ें:सीडब्ल्यूसी की बैठक से 'चार्ज' होकर लौटे कांग्रेस के दिग्गज, जीत के मंत्र को किया साझा

Last Updated : Sep 29, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details