देहरादून: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को हरिद्वार के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार जिले में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. हालांकि मुख्यमंत्री के हरिद्वार दौर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षप्रीतम सिहं ने कटाक्ष किया हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी यदि उसी दिन से वे निरीक्षण करते और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद भी करते तो बेहतर होता.
प्रीतम सिहं ने कहा कि अब जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड भ्रमण पर आ रहे हैं तो मुख्यमंत्री को निर्माण कार्यों का जायजा लेने की सूझी. प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार को रोलबैक की सरकार करार दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के दौरे पर कांग्रेस का तंज. पढ़ें-CM त्रिवेंद्र के कटाक्ष पर 'मौन साधक' हरदा का जवाब, सोयी सरकार को जगाकर किया प्रायश्चित
उन्होंने कहा है कि राज्य की सरकार को चलाने का काम हाई कोर्ट कर रहा है. सीएम रोलबैक की सरकार चला रहे हैं. क्योंकि, सीएम सुबह कुछ और कहते हैं और शाम को कुछ. प्रदेश की जनता सब देख रही है कि उन्होंने जो वादे किए थे उन पर ये सरकार खरी नहीं उतरी है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भी प्रीतम सिंह ने कहा कि अब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष आए या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि चूल्हे पर काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है, बार-बार नहीं.