उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार में नहीं है निर्णय लेने की क्षमता - Congress surrounded the government on private schools

निजी स्कूलों की फीस वृद्धि और नए शैक्षणिक सत्र को लेकर जारी किये गये आदेश और शिक्षा मंत्री के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमला बोला है.

congress-state-president-pritam-singh-targeted-the-trivandra-government
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Apr 23, 2020, 8:04 PM IST

देहरादून: एक बार फिर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. प्रीतम सिंह ने कहा त्रिवेंद्र सरकार में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. उन्होंने कहा निजी स्कूलों में फीस को लेकर सामने आ रहे सरकार के मंत्रियों के बयान इसी ओर इशारा कर रहे हैं.

प्रीतम सिंह ने कहा सरकार के शिक्षा मंत्री कभी कहते हैं कि निजी स्कूल फीस नहीं लेंगे और अगर फीस लेते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद बैकफुट पर आते हुए अब शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि जो फीस दे सकता है वह फीस दे दे, उसके लिए सरकार के आदेश की क्या जरूरत है, जिससे अजमंजस की स्थिति पैदा हो रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें-lockdown का उल्लंघन: 7 हजार से ज्यादा गिरफ्तार, 62 मुकदमे दर्ज

उन्होंने कहा प्राइवेट स्कूलों के द्वारा फीस वृद्धि न किए जाने का शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कल आदेश जारी किए था. साथ ही शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में स्कूलों के द्वारा किसी भी तरह की फीस में वृद्धि नहीं करने की भी बात कही थी. जिसमें अब प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों के द्वारा स्वेच्छा से फीस जमा करने को कहा गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड: मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, होगी इतने साल की जेल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा वर्तमान सरकार में कोई भी निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. सरकार को 3 साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने कहा तीन साल से सरकार प्रदेश में काम नहीं कर रही है बल्कि इन सालों में न्यायालय ही सरकार को निर्देशित कर काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details