उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM के फीडबैक कार्यक्रम पर कांग्रेस का निशाना, प्रीतम बोले- बहुत देर कर दी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सरकार के विकास कार्यों को लेकर गांव-गांव जाकर फीडबैक लिए जाने का जिम्मा उठाया है. इस पर कांग्रेस ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार भले ही गांव-गांव का दौरा कर ले, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है.

PCC Chief Pritam Singh
देहरादून न्यूज

By

Published : Oct 26, 2020, 1:47 PM IST

देहरादून:प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अब प्रदेश के गांव-गांव जाकर सरकार के विकास कार्यों का फीडबैक लेने की बात कही है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे गांवों का दौरा करके वहां रात गुजारें और देखें कि वहां क्या हाल हैं ? उन्होंने भाजपा के पूर्व संगठन पदाधिकारियों से भी कहा कि वे कार्यकर्ताओं के घरों तक पहुंचे और गांवों की सुध लें.

सीएम के फीडबैक कार्यक्रम पर कांग्रेस ने साधा निशाना.

कांग्रेस बोली- अब बहुत देर हो चुकी है...

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र रावत के विकास कार्यों का फीडबैक कार्यक्रम पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है सरकार भले ही गांव-गांव गांव घूम ले, लेकिन अब कुछ होने वाला नहीं है.

पढ़ें- रेखा आर्य के विभाग पर भाजपा असहज, आज पेश हो सकती है जांच रिपोर्ट

प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. अब सरकार गांव-गांव जाए या कहीं भी जाए, लेकिन अब कोई लाभ नहीं होने वाला है, क्योंकि लोग भाजपा सरकार के चाल, चरित्र और चेहरे को भली भांति पहचान गए हैं. इसलिए प्रदेश वासी 2022 में भाजपा की सरकार को सबक सिखाने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details