देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर से उत्तराखंड बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. संक्रमण से निपटने की तैयारियों में ढिलाई के मुद्दे पर भाजपा के भीतर शुरू हुए विवाद पर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार राजधर्म का पालन नहीं कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रीतम सिंह ने कहा राज्य में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. हालत यह हो गई है कि संक्रमण गांव तक फैल गया है, मगर सरकार के मंत्री और विधायक अहम की लड़ाई लड़ने में व्यस्त हैं. जनता ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत देकर सत्ता में बैठाया, बावजूद इसके सरकार के मंत्री और विधायक राजधर्म निभाने की जगह एक दूसरे से लड़ रहे हैं. सरकार को कोरोना महामारी में आवश्यक कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन इसके ठीक विपरीत यहां उलटी गंगा बह रही है.
पढे़ं-उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत
प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कुछ सुझाव देती है तो भाजपा कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा देती है. उन्होंने कहा ये लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि सरकार कोई कदम नहीं उठा पा रही है या फिर कोई कमी रह जाती है तो विपक्ष उन कमियों को उजागर करता है. लेकिन इसके ठीक उलट आज सत्ता में बैठे लोग सत्ता संघर्ष में लगे हुए हैं.