उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दातनू गांव पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज चकराता विधानसभा के दौरे पर रहे. इस दौरान वे दातनू गांव पहुंचे. जहां कई युवाओं ने उनकी मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

congress-state-president-pritam-singh-reached-datanu-village
दातनू गांव पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

By

Published : Aug 9, 2020, 7:03 PM IST

विकासनगर: आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह चकराता विधानसभा दौरे के दौरान दातनू गांव पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने ढ़ोल-दमाऊ के साथ ही फूल मालाओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. इस दौरान कई युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की.

दातनू गांव पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर क्षेत्र के युवाओं ने कांग्रेस पर विश्वास व्यक्त किया है. युवा एक ऐसी ताकत है जो दिशा और दशा बदल सकती है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा आज बेरोजगारी से युवा भटक रहे हैं, महंगाई चरम पर है, पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम हर दिन आसमान छू रहे हैं. मगर, सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

दातनू गांव पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

पढ़ें-अदरक को मिला इफको की नैनो कॉपर का साथ, जल्द किसानों तक पहुंचेगी दवा

प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार विफल रही है. राज्य सरकार पिंजरे में कैद है. कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरती है तो सरकार उन पर मुकदमें दर्ज करती है. उन्होंने कहा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जनता की आवाज उठाती रहेगी.

पढ़ें-हल्द्वानी: लोकपाल नियुक्ति पर संजीव चतुर्वेदी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं. मगर कांग्रेस सभी से डटकर मुकाबला करते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details