देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind kejriwal)आज देहरादून (Dehradun)पहुंचे. यहां उन्होंनेकांग्रेस(Congress)पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भगवान ने उत्तराखंड (Uttarakhand) को सब कुछ दिया लेकिन उत्तराखंड के नेताओं ने राज्य को बर्बाद कर दिया है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party)पर पलटवार किया है. उन्होंने 'आप' को भाजपा की बी टीम बताया है.
दरअसल, केजरीवाल का कहना है बीजेपी और कांग्रेस को उत्तराखंड के विकास की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नेता ही नहीं है. अरविंद केजरीवाल के कांग्रेस को लेकर बयान पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी को भाजपा की बी टीम बताया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा जिस राजनीतिक दल का उत्तराखंड में कोई वजूद न हो, वह दल अगर कांग्रेस पर टिप्पणी करे तो मैं उसका जवाब देना उचित नहीं समझता. इसके साथ ही उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी प्रदेश में भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है.
पढ़ें-Etv Bharat की खबर पर CM केजरीवाल की मुहर, उत्तराखंड को दी ये 4 गारंटी
कल जब कांग्रेस ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सीएम आवास कूच किया तो उसमें आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की प्रदेश में कोई एक्जिस्टेंस नहीं है. प्रीतम सिंह ने केजरीवाल की ओर से प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी के पास 70 विधानसभाओं के लिए 70 आदमी चुनाव लड़ने के लिए नहीं है, वो राजनीतिक दल उत्तराखंड में बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहा है.
उन्होंने कहा पूर्व में प्रदेश के भीतर कई राजनीतिक दल उभरे थे, लेकिन आज उन दलों का अस्तित्व समाप्त हो गया है. कुछ ऐसा ही हाल आम आदमी पार्टी का होने जा रहा है, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में आई तो है लेकिन चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी अन्य राजनीतिक दलों की तरह समाप्त हो जाएगी.