उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, 'आप' को बताया बीजेपी की B टीम - Arvind Kejriwal reached Uttarakhand

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आप के सवालों का जवाब देते हुए कहा जिस राजनीतिक दल का उत्तराखंड में कोई वजूद न हो, वह दल अगर कांग्रेस पर टिप्पणी करें तो मैं उसका जवाब देना उचित नहीं समझता.

congress-state-president-pritam-singh-called-aam-aadmi-party-b-team-of-bjp
अरविंद केजरीवाल के बयानों पर कांग्रेस का पलटवार

By

Published : Jul 11, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 5:35 PM IST

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind kejriwal)आज देहरादून (Dehradun)पहुंचे. यहां उन्होंनेकांग्रेस(Congress)पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भगवान ने उत्तराखंड (Uttarakhand) को सब कुछ दिया लेकिन उत्तराखंड के नेताओं ने राज्य को बर्बाद कर दिया है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party)पर पलटवार किया है. उन्होंने 'आप' को भाजपा की बी टीम बताया है.

दरअसल, केजरीवाल का कहना है बीजेपी और कांग्रेस को उत्तराखंड के विकास की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नेता ही नहीं है. अरविंद केजरीवाल के कांग्रेस को लेकर बयान पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी को भाजपा की बी टीम बताया है.

अरविंद केजरीवाल के बयानों पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा जिस राजनीतिक दल का उत्तराखंड में कोई वजूद न हो, वह दल अगर कांग्रेस पर टिप्पणी करे तो मैं उसका जवाब देना उचित नहीं समझता. इसके साथ ही उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी प्रदेश में भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है.

पढ़ें-Etv Bharat की खबर पर CM केजरीवाल की मुहर, उत्तराखंड को दी ये 4 गारंटी

कल जब कांग्रेस ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सीएम आवास कूच किया तो उसमें आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की प्रदेश में कोई एक्जिस्टेंस नहीं है. प्रीतम सिंह ने केजरीवाल की ओर से प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी के पास 70 विधानसभाओं के लिए 70 आदमी चुनाव लड़ने के लिए नहीं है, वो राजनीतिक दल उत्तराखंड में बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहा है.

उन्होंने कहा पूर्व में प्रदेश के भीतर कई राजनीतिक दल उभरे थे, लेकिन आज उन दलों का अस्तित्व समाप्त हो गया है. कुछ ऐसा ही हाल आम आदमी पार्टी का होने जा रहा है, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में आई तो है लेकिन चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी अन्य राजनीतिक दलों की तरह समाप्त हो जाएगी.

पढ़ें-फ्री बिजली-पानी के मुद्दे पर AAP का प्रदर्शन, अजय कोठियाल ने कहा- मातृभूमि के लिए 'जंग' को रहें तैयार

वहीं, कबीना मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत के प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी को जुमलेबाजी करने की पुरानी आदत है. उन्होंने सवाल उठाया कि देश के प्रधानमंत्री ने 2014 के लोकसभा चुनावों में लोगों से अच्छे दिन आने का वादा किया था, उन्होंने दो करोड़ नौजवानों को रोजगार और 15 लाख रुपए सब के खातों में जमा किये जाने के वायदे किए थे, क्या भाजपा ने यह वादे पूरे किए?

पढ़ें-फ्री बिजली-पानी के मुद्दे पर AAP का प्रदर्शन, अजय कोठियाल ने कहा- मातृभूमि के लिए 'जंग' को रहें तैयार

उन्होंने कहा कि दिल्ली की परिस्थितियों और उत्तराखंड की परिस्थितियों में जमीन आसमान का फर्क है. यहां के लोग समझदार और पढ़े लिखे हैं. उनको खरीदा नहीं जा सकता. प्रीतम सिंह ने आम आदमी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा आप को प्रदेश में सकारात्मक राजनीति करते हुए भ्रष्टाचार को तिलांजलि देते हुए विकास के कार्यों को अमलीजामा बनाना पड़ेगा. तभी आम आदमी पार्टी की स्वीकार्यता होगी.

पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे सीएम केजरीवाल, ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

अरविंद केजरीवाल के कांग्रेस पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जब सूबे में थी, उसके बाद उत्तराखंड की जनता को तुलनात्मक अध्ययन करने का अवसर मिला. उसमें कांग्रेस का पलड़ा भारी दिख रहा है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details