उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा - उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी की सूची

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नई टीम का ऐलान कर दिया है, आखिरकार लंबे प्रतीक्षा के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा आज कर दी.

dehradun
कार्यकारिणी की घोषणा

By

Published : Jan 25, 2020, 5:21 PM IST

देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. कार्यकारिणी में 90 ऐसे लोगों को शामिल किया गया है. जो कांग्रेस के अलग-अलग पदों पर रहकर कमान संभालेंगे. कांग्रेस के उत्तराखंड इकाई के लिए शनिवार को 22 उपाध्यक्षों 31 महासचिव और 58 सचिवों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा 90 लोगों को यूपीसीसी का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.

ये भी पढ़े: देहरादून: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, सघन चेकिंग अभियान जारी

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. इसमें बेहतरीन तरीके से वरिष्ठ लोगों को भी समायोजित किया गया है. कार्यकारिणी में नए युवा चेहरों और महिलाओं को भी जगह दी गई है. उत्तराखंड में कांग्रेस को आगे बढ़ाने और मजबूत करने वाले कार्यकारिणी गठित की गई है. सभी कांग्रेसी मिलकर 2022 की तैयारियों में जुट जाएंगे. नई कार्यकारिणी से सभी कांग्रेसियों को बेहतर करने की अपेक्षा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details