देहरादून:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह उत्तराखंड के शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की पुण्यतिथि पर उनके आवास पहुंचे. उन्होंने शहीद के माता-पिता से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने शहीद की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजिल दी.
ऐसे में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह नेहरू कॉलोनी स्थित शहीद मेजर चित्रेश के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के माता-पिता से मुलाकात की. बता दें कि 16 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर रजौरी के नौशेरा सेक्टर में हुए आईईडी (IED) ब्लास्ट में उत्तराखंड निवासी मेजर चित्रेश बिष्ट जम्मू कश्मीर में आइईडी डिफ्यूज करते समय हुए विस्फोट के दौरान शहीद हो गए थे. आतंकियों ने एलओसी क्रॉस कर आईईडी लगाया हुआ था.