उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कांग्रेस का हमला, कहा- आज भी खाली हैं जनता के हाथ - Congress state president Karan Mahra

करण माहरा ने पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल पर निशाना (Karan Mahra targeted PM Modi) साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी राज में 8 साल बाद भी देश की जनता के हाथ खाली ही हैं. आज तक पीएम मोदी ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया.

Congress state president Karan Mahra
मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कांग्रेस का हमला

By

Published : May 18, 2022, 9:49 AM IST

देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 साल का कार्यकाल प्रधानमंत्री (8 years of PM Modis tenure) के रूप में पूरा कर लिया है. उनके कार्यकाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने निशाना साधा है. करण माहरा ने कहा इन 8 सालों में न लोगों के अच्छे दिन आये और न ही लोगों को महंगाी से निजात मिली. करण माहरा ने कहा इन 8 सालों में 15 लाख और काले धन पर एक्शन भी जनता का सपना बनकर रह गया.

करण माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने कहा नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 100 दिन में काला धन और अच्छे दिन आने का वादा किया था. इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और लोकपाल की नियुक्ति की भी बात की थी, परंतु इतने वर्ष बीतने के बाद भी देश की जनता के हाथ आज भी खाली हैं. करण माहरा का कहना है कि पीएम मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार, सस्ते दामों पर रसोई गैस, किसानों की आय दोगनी करने के वादे किए थे. इसके साथ ही उन्होंने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का भी वादा किया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में एक भी वादा पूरा नहीं किया.

पढ़ें-केदारनाथ धाम में हो रहा आस्था से खिलवाड़, यूट्यूबर और ब्लॉगर पर लग सकता है बैन, जानें वजह

आज हालात यह हैं कि न तो पाकिस्तान की घुसपैठ बंद हुई है और न ही चीन से सीमा विवाद सुलझा है. उन्होंने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा देश की जनता को 30 से 40 रुपए पेट्रोल की कीमत का वादा करने वाली प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट आज शांत है, जबकि इन दिनों विश्व में कच्चे तेल के दामों में भारी कटौती हुई है. सस्ते पेट्रोल डीजल और काले धन की बात करने वाले बाबा रामदेव भी शांत बैठे हुए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भगवान भाजपा को सद्बुद्धि प्रदान करें. उन्होंने कहा वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विपक्षी दलों के साथ ही बुद्धिजीवी और अर्थशास्त्रियों की मदद लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details