देहरादूनःलोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी लगातार मीडिया संवाद कर रही है. साथ ही सांसदों को हारी हुई 23 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है. जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी सांसद पिछले साढ़े चार साल से गायब रहे. अब संसदीय चुनाव से पहले बीजेपी के सांसद दोबारा दिखाई देने लग गए हैं, लेकिन उन्हें अब जनता जवाब देगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ऐसे सांसद जो अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन नहीं कर रहे थे और न ही उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी, वो अब अचानक चुनाव से पहले सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी को पहले से ही अपने सांसदों को सक्रिय रखना था, लेकिन चुनाव के वक्त ही वे सक्रिय होते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की अपनी-अपनी तैयारियां हैं. यह एक राजनीतिक लड़ाई है.
ये भी पढ़ेंःनिकाय और लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मंथन तेज, ब्लॉक और बूथ स्तर पर बनाई जाएगी कार्यकारिणी