'अबकी बार चार सौ पार' के नारे पर कांग्रेस का कटाक्ष देहरादून: भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी 'अबकी बार चार सौ के पार' का लक्ष्य निर्धारित करते हुए शुरू कर दी है. इस उद्देश्य को जनता तक पहुंचाने के लिए दीवारों पर स्लोगन लिखे जा रहे हैं. अब भाजपा के इस कदम पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान आया है. उन्होंने भाजपा के चार सौ पार के लक्ष्य पर निशाना साधते हुए चुनौती दी है.
एक तरफ जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है की दीवार पर लिखे जाने वाला प्रत्येक वाक्य हमारी प्रतिबद्धता और संकल्प का प्रतीक है. दूसरी ओर दीवारों पर लिखे जाने वाले इस नारे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा को चुनौती दी है. उन्होंने कहा इलेक्शन कमीशन को तटस्थ कर दो और से चुनाव ईवीएम से नहीं बैलेट से करवा दो, तो असली हकीकत सबके सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा अगर ऐसा होता है तो भाजपा चार के अंक से भी नीचे चली जाती है.
पढे़ं-योग गुरु रामदेव ने किया खुलासा- क्यों मौजूदा सरकार में खामोश हैं? बोले- मैं किसी से नहीं डरता, 2024 के बाद बोलूंगा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा अंकिता हत्याकांड हो या फिर मणिपुर हिंसा व किसानों को गाड़ी से कुचलना की घटना हो, इसके बावजूद भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं. उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा लोगों की आपत्तियां यह भी रही हैं कि पोस्टल से कराए गए चुनाव में अन्य पार्टियों की जीत हो जाती है, लेकिन ईवीएम से चुनाव होने पर भाजपा अपनी जीत दर्ज करा देती है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा भाजपा ईवीएम से चुनाव नहीं करवा कर बैलेट से चुनाव करवाए तो तब पता चल जाएगा कि भाजपा आने वाले लोकसभा चुनाव में 4 सौ पर नहीं बल्कि चार अंको से भी नीचे सिमट कर रह जाएगी.
पढे़ं-पतंजलि योगपीठ गुरुकुलम और आचार्यकुलम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- गुरुओं ने बचाई है संस्कृति
उन्होंने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में हुए घोटालों, अंकिता हत्याकांड, किसानों को वाहन से कुचलने की घटना, मणिपुर हिंसा जैसे विश्व को उठाते हुए कहा भ्रष्टाचार को आमंत्रण देने वाली पार्टी यदि अबकी बार चार सौ पार का नारा दे रही है तो यह बेहद हास्यप्रद है.