उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी सरकार के 100 दिन को कांग्रेस ने बताया असफल, 'घोषणाओं में नंबर वन, धरातल पर जीरो'

उत्तराखंड में धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं. एक तरफ जहां सरकार अपने 100 दिनों को कामों को प्रचार-प्रसार करेगी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का प्रयास सरकार को घेरने का है. इसको लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति भी तय की है.

By

Published : Jun 27, 2022, 8:04 PM IST

कांग्रेस का तंज
कांग्रेस का तंज

देहरादून:उत्तराखंड की धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं. इसको लेकर राज्य सरकार अपने अब तक के कार्यों का लेखा-जोखा भी तैयार कर रही है, लेकिन इन 100 दिनों के भीतर जहां सरकार के कार्यो पर जनता की नजर है. वहीं विपक्ष की भूमिका को भी जनता टटोल रही है. राज्य में कांग्रेस की रणनीतियों और अब तक की सक्रियता को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से बातचीत की.

उत्तराखंड में भी कांग्रेस इन दिनों अग्निपथ योजना से लेकर महंगाई तक के मामलों पर सरकार की घेराबंदी में जुटी हुई है. हालांकि प्रदेश में कांग्रेस का रुख ज्यादातर केंद्रीय योजनाओं के विरोध में ही रहता है, लेकिन हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की हार के बाद अब आगामी रणनीतियों पर पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है.

धामी सरकार के 100 दिन को कांग्रेस ने बताया असफल
पढ़ें- LBS अकादमी में डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ, CM बोले- ड्राफ्ट बनते ही लागू होगा UC कोड

राज्य में सरकार के 100 दिनों के दौरान कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ किस तरह का माहौल बनाया और विपक्ष की भूमिका इन 100 दिनों के दौरान कैसी रही इस पर ईटीवी भारत से जब करण माहरा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम लगातार पार्टी संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. यही नहीं जिस तरह राज्य सरकार अब तक किसी भी योजना में कोई नई शुरुआत नहीं कर पाई है, उसने जनता को निराश किया है.

करण माहरा कहते हैं कि राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार योजनाओं पर विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि जनता ने लगातार प्रदेश में दो बार भाजपा को जितवाया है, लेकिन यह जीत हकीकत में प्रपंच और गलत तरीके से चुनाव के दौरान भाजपा की रणनीतियों का नतीजा है.
पढ़ें-Kedarnath Dham: बारिश के चलते 30 जून से बंद होंगी सभी हवाई सेवाएं

भाजपा को मिले बहुमत पर करण माहरा कहते हैं कि भाजपा ने गलत तरीके से बहुमत पाने की कोशिश की है. यही नहीं करण माहरा प्रदेश में कांग्रेस संगठन को लेकर बयान देते हुए कहते हैं कि अभी फिलहाल सदस्यता अभियान पर पार्टी का जोर है, इसके बाद जल्द ही पार्टी नई कार्यकारिणी के गठन का काम भी पूरा कर देगी. विपक्ष अपनी जिम्मेदारियों को जानता है और उन्हीं के तहत राज्य से लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाने और जनता को जागरूक करने की भी कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details