उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Purola Love Jihad Case: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पुरोला मामले को लेकर भाजपा को घेरा है. करन माहरा ने कहा पुरोला में चल रहे तनाव पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा भाजपा सुनियोजित तरीके से माहौल खराब करने की साजिश रच रही है.

Purola Love Jihad Case
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप

By

Published : Jun 15, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 4:45 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. दिल्ली दौरे पर जाने से पहले करन माहरा ने पुरोला मामले पर चिंता जाहिर की. इस दौरान करन माहरा ने कहा पुरोला में सुनियोजित तरीके से एक साजिश के तहत सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले को लेकर करन माहरा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

करन माहरा ने प्रदेश में पनप रहे सांप्रदायिक माहौल को लेकर एक सूची जारी की. उन्होंने कहा इस सूची में बड़कोट, पुरोला आदि के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के समस्त पदाधिकारियों के नाम है, जो वहां से अपने घर छोड़कर गए हैं. उनकी सूची भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की सूची से मिला ली जाए, तो यह साबित होगा कि पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल का भड़काऊ बयान और पदाधिकारियों का छोड़कर जाने का नाटक व भाजपा के सहयोगी संगठनों का पुरोला में प्रदर्शन गहरी चिंता का विषय है.

पढ़ें-पुरोला पर ओवैसी का ट्वीट- उत्तराखंड में साजिश के तहत मुसलमानों को बना रहे निशाना, बीजेपी और संघ परिवार का षडयंत्र बताया

करन माहरा ने कहा चार धाम यात्रा के बीच ऐसी घटना घटित होना बेहद चिंताजनक है. उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा जिन लोगों ने वहां से पलायन किया उनमें से ज्यादातर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के लोग शामिल हैं. यह एक साजिश के तहत माहौल बनाने की कोशिश की गई है. माहरा ने कहा जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में आई है तब से हेट स्पीच के मामले बढ़े हैं, लेकिन कोई कार्रवाई सरकार की ओर से नहीं की गई. उन्होंने कहा आज अंकिता भंडारी हत्याकांड ,किरण नेगी हत्याकांड, भ्रष्टाचार बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लैंड जिहाद और लव जिहाद के मामलों को उठा रही है.

पढ़ें-Uttarakhand Purola love jihad: 18 जून को देहरादून में मुस्लिम महापंचायत, सख्त हुआ प्रशासन

करन माहरा ने कहा पुरोला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया हाउस अल जजीरा ने जिस तरह से इस मामले को उठाया, इससे उत्तराखंड की छवि धूमिल हुई है. उन्होंने कहा गल्फ क्षेत्र में करीब 60 हजार उत्तराखंड वासी रहते हैं, ऐसे में पुरोला मामले को लेकर उनके मन में भय का वातावरण है.

Last Updated : Jun 15, 2023, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details