कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा देहरादून:उत्तराखंड में सत्ता पर काबिज भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस के बयान पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान ने पलटवार किया है. तो वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी का मानसिक संतुलन खराब होने की बात कही है.
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान ने कहा कि महिलाओं और युवतियों के प्रति यौन अपराध के मामले में राजस्थान ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन उत्तराखंड में भाजपा काल में एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है. जिसकी कोई एफआईआर दर्ज ना हुई हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गैर भाजपा राज्यों का रुख करना चाहिए. जिससे उनका भ्रम दूर हो जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा समेत पार्टी के मीडिया प्रभारी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. उन्होंने कहा जिस प्रदेश में अंकिता को न्याय दिलाने की बात हो रही हो और जिस प्रदेश में वीआईपी का नाम उजागर करने, पिंकी हत्याकांड जैसे अपराधों की बात हो रही हो. इस पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी क्या कहना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि मनबीर चौहान इस तरह का बयान देकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं. उन्हें सोच समझकर बयान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में महिला अपराध पर करन माहरा ने सरकार को घेरा, हरिद्वार में कांग्रेस का प्रदर्शन
करन माहरा ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मात्र 36 सेकंड मणिपुर हिंसा को दिए, लेकिन साथ ही अपने बयान में राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर किसी भी प्रदेश में यदि अत्याचार हो रहे हों, तो उसका विरोध होना चाहिए. वहीं कांग्रेस हर गलत चीज का प्रतिकार करती है.
ये भी पढ़ें:वायरल वीडियो पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मांगी माफी, एक दिन का उपवास रखकर करेंगे प्रायश्चित