देहरादून/हरिद्वार/अल्मोड़ा: हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day 2022) मनाया जाता है. आज ही के दिन आजाद भारत को एक संविधान मिला था. संविधान दिवस (Constitution Day 2022) के मौके पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में संगोष्ठी (Seminar at State Congress Headquarters) का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा (Congress State President Karan Mahara) ने कहा कि आज लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से देश में मोदी सरकार (Karan Mahara attacked Modi government) आई है तब से संविधान को तोड़ा और मरोड़ा जा रहा है.
संविधान दिवस के मौके पर आयोजित गोष्ठी में करन माहरा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. करन माहरा ने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक देश के 9 राज्यों की चुनी हुई सरकारें गिराई हैं. उन्होंने कहा कि हमको संविधान में अभिव्यक्ति का अधिकार दिया गया है, लेकिन जिस तरीके से गुजरात के कुछ बुद्धिजीवी लोगों, उत्तराखंड में भाजपा की पिछली सरकार में कुछ कवियों और लेखकों को गिरफ्तार किया गया, यह अभिव्यक्ति के अधिकार का हनन है.
संविधान दिवस के मौके पर करन माहरा ने भाजपा को घेरा. पढे़ं-यहां गैस सिलेंडर ₹2000 तो टमाटर ₹100 किलो पहुंचा...जानें क्यों?
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इसी तरह भाजपा अनेकों किस्म से संविधान में दी गई बातों का उल्लंघन करती आ रही है. उन्होंने कहा कि आज हम उस खतरे से गुजर रहे हैं जिस खतरे से देश और देश का संविधान जूझ जा रहा है.
पढे़ं-लक्सर शुगर मिल ने किया गन्ना किसानों का भुगतान, समितियों को दिये ₹22.54 करोड़
वहीं, हरिद्वार में संविधान दिवस के मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान हरिद्वार महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण करके एतिसाहिक काम किया था, लेकिन आज देश में भाजपा की सरकार उनके द्वारा बनाए गए कानून को अपने फायदे के लिए तोड़ मरोड़ करने का काम कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
अल्मोड़ा में कांग्रेसियों ने की पदयात्रा:संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज अल्मोड़ा में पदयात्रा निकाली. जिसमें कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। वही संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, इसके अलावा नवनियुक्त कार्यकारी जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज का स्वागत किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि जिस तरह से संविधान के साथ सरकार छेड़छाड़ कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है वह देशहित में नहीं है. वहीं, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा के साथ जनपद में संगठन को न्याय पंचायत स्तर से जोड़कर आने वाले पालिका एवं लोकसभा चुनाव में मजबूती के कांग्रेस को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.