उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM Modi Uttarakhand Tour: PCC चीफ करन माहरा बोले- उत्तराखंड दौरे से ज्यादा पीएम मोदी की जरूरत मणिपुर को है

Congress attack on PM Modi visit उत्तराखंड कांग्रेस इन दिनों आक्रामक मूड में है. खासकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. इसी महीने पीएम मोदी पिथौरागढ़ आ रहे हैं. करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड की जगह पीएम मोदी की ज्यादा जरूरत मणिपुर को है. Lok Sabha election 2024

PM Modi Uttarakhand Tour
करन माहरा समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 11:37 AM IST

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर करन माहरा का बयान

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने उत्तराखंड आने वाले हैं. पीएम मोदी 11 अक्टूबर को चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले में पहुंचेंगे. अपने पिथौरागढ़ दौरे के दौरान पीएम मोदी नारायण आश्रम में भ्रमण करेंगे. उनके दौरे पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने निशाना साधा है.

पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस का बयान: करन माहरा ने पीएम मोदी को प्रचार मंत्री ज्यादा और प्रधानमंत्री कम बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत उत्तराखंड से ज्यादा मणिपुर को है. वहां सैकड़ों महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार हो रहे हैं. हाल ही में स्टूडेंट यूनियन के साथ घटी घटना से पता चलता है कि आज भी मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. इसलिए वहां के हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री को सबसे पहले मणिपुर जाना चाहिए.

करन माहरा का पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वह यही प्रार्थना करते हैं कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड आकर फिर से कोई घाव न देकर जाएं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब केदारनाथ दौरे पर आए थे, उस वक्त अंकिता मर्डर केस की वजह से उत्तराखंड चर्चाओं में था. लेकिन उस बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोले.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के 9 साल पर कांग्रेस का कटाक्ष, करन माहरा ने धामी सरकार से किए ये 9 सवाल

करन माहरा ने पीएम मोदी से की ये मांग: माहरा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम के प्रति अपना विशेष लगाव बताते आये हैं. उसी केदारनाथ धाम में सोने की परत को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. यदि इस मामले का पीएम ने स्वत: संज्ञान लिया होता, तो तब माना जाता कि उत्तराखंड के लिए उनके मन में विशेष स्थान है. उन्होंने केदारनाथ धाम के गर्भगृह में जाकर उसके नियमों को तोड़ा और फोटो खिंचवाई. जबकि नियमानुसार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में फोटो खींचना वर्जित रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड में स्वागत है. लेकिन फिर से एक बार प्रदेशवासियों के मन और मस्तिष्क में कोई नया घाव देकर ना जाएं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले कांग्रेस हमलावर, बताया निजी दौरा

Last Updated : Oct 4, 2023, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details