उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करण माहरा का सरकार पर हमला, छोटे ठेकेदारों का उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

करण माहरा ने सरकार पर प्रदेश के छोटे ठेकेदारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. माहरा ने कहा सरकार बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए छोटे और मझोले ठेकेदारों की कमर तोड़ रही है.

Congress state president Karan Mahara accused the government of harassing small contractors
करण महारा ने सरकार पर लगाया छोटे ठेकेदारों के उत्पीड़न का आरोप

By

Published : Jul 25, 2022, 5:42 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार चरम पर चल रहा है. अवैध खनन के नुकसान की भरपाई के लिये और बाहर से आने वाले ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार छोटे ठेकेदारों का दमन कर रही है. उन्होंने कहा इस प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार चरम पर चल रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा राज्य की भाजपा सरकार छोटे और मझोले ठेकेदारों की कमर तोड़ने का काम कर रही है.

करण माहरा ने कहा भाजपा सरकार खनन की रॉयल्टी बढ़ाने में लगी हुई है. 2007 में भाजपा सरकार ने ₹37 रुपये पड़ने वाली रॉयल्टी को ₹34 कर दिया था. वहीं, 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस रॉयल्टी को रेते में 197 रुपए, जबकि पत्थर में 194 रुपये कर दिया गया. ऐसे में प्रदेश के भीतर अवैध खनन के कारोबार के कारण रेवेन्यू के लॉस को ठेकेदारों से वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा एक घन मीटर पर रॉयल्टी लगभग 240 से 245 रुपए पड़ रही है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार ने एक और फरमान जारी कर दिया है कि जो इस रॉयल्टी के कागजात जमा नहीं करेगा उस ठेकेदार को यह रकम 5 गुनी चुकानी पड़ेगी.

करण महारा ने सरकार पर लगाया छोटे ठेकेदारों के उत्पीड़न का आरोप

पढे़ं-जयंती विशेष: जिम कॉर्बेट ने 33 नरभक्षी बाघों-तेंदुओं का किया शिकार, फिर बने पालनहार

उन्होंने इसे गंभीर विषय बताते हुए कहा सरकार छोटे ठेकेदारों का उत्पीड़न करने में लगी हुई है. बाहर से आने वाले ठेकेदारों को फायदा देने के लिए व अवैध खनन के नुकसान की भरपाई करने के लिए छोटे ठेकेदारों का दमन किया जा रहा है.

पढे़ं-अनुपमा गुलाटी हत्याकांड: HC ने पत्नी के 72 टुकड़े करने वाले राजेश गुलाटी को दी शॉर्ट टर्म बेल

कांग्रेस का सरकार पर आरोप है कि उत्तराखंड के छोटे ठेकेदारों को सरकार बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस ने सरकार से इसे तत्काल प्रभाव से पुरानी व्यवस्था पर लाने की मांग उठाई है. उन्होंने डीपीडीओ और वीडीओ भर्ती घोटाले पर कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से नैतिकता के आधार पर अपने मंत्रियों से इस्तीफे दिलवाने की बात भी कही. कांग्रेस ने भाजपा की तिरंगा यात्रा को लेकर भी सवाल उठाये. कांग्रेस ने कहा हर घर में भाजपा 20 लाख झंडे लगाने की बात कर रही है, मगर 3 लाख लोग आखिर कौन हैं जिनके घरों पर झंडे लगाने का फैसला नहीं लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details