देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार चरम पर चल रहा है. अवैध खनन के नुकसान की भरपाई के लिये और बाहर से आने वाले ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार छोटे ठेकेदारों का दमन कर रही है. उन्होंने कहा इस प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार चरम पर चल रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा राज्य की भाजपा सरकार छोटे और मझोले ठेकेदारों की कमर तोड़ने का काम कर रही है.
करण माहरा ने कहा भाजपा सरकार खनन की रॉयल्टी बढ़ाने में लगी हुई है. 2007 में भाजपा सरकार ने ₹37 रुपये पड़ने वाली रॉयल्टी को ₹34 कर दिया था. वहीं, 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस रॉयल्टी को रेते में 197 रुपए, जबकि पत्थर में 194 रुपये कर दिया गया. ऐसे में प्रदेश के भीतर अवैध खनन के कारोबार के कारण रेवेन्यू के लॉस को ठेकेदारों से वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा एक घन मीटर पर रॉयल्टी लगभग 240 से 245 रुपए पड़ रही है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार ने एक और फरमान जारी कर दिया है कि जो इस रॉयल्टी के कागजात जमा नहीं करेगा उस ठेकेदार को यह रकम 5 गुनी चुकानी पड़ेगी.
पढे़ं-जयंती विशेष: जिम कॉर्बेट ने 33 नरभक्षी बाघों-तेंदुओं का किया शिकार, फिर बने पालनहार