देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) को बीजेपी ने मंत्रीपद और पार्टी से बाहर कर दिया है. उनपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की ओर से सीधा आरोप है कि वो परिवारवाद को बढ़ावा देना चाहते थे और परिवार से दो-तीन टिकट की मांग कर रहे थे. वहीं हरक सिंह रावत के निष्कासन के बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाए तेज हैं. वहीं कांग्रेस इस मामले में पार्टी में चर्चा करने की बात कह रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने कहा कि हरक सिंह रावत निस्वार्थ भाव से कांग्रेस के लिए काम करना चाहते हैं और पार्टी इस पर चर्चा करेगी. गणेश गोदियाल ने कहा कि हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर उत्तराखंड की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है. वहीं हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में इस बात रखा जाएगा. गणेश गोदियाल ने आगे कहा कि सीईसी की बैठक के बाद संभवत: उम्मीदवारों की सूची निकलेगी.
पढ़ें-हरक सिंह की बर्खास्तगी: सीएम धामी बोले- परिवार के लोगों के लिए मांग रहे थे टिकट, इसलिए निकाला