देहरादून:उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस धामी सरकार के साथ-साथ कुछ ब्यूरोक्रेट्स पर भी निशाना साध रही है. इसके साथ ही अलग-अलग विभागों में ऐसे ही 3 ब्यूरोक्रेट्स को कांग्रेस ने चिन्हित किया है. इन तीन बड़े अधिकारियों को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने गड़बड़ी नहीं करने की चेतावनी दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस तरह अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने से प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गई है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि सरकार के साथ भ्रष्टाचार में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे तीन अधिकारियों को पार्टी ने चिन्हित किया है. यह अधिकारी सरकार के गलत कामों में सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में इन अधिकारियों को चेतावनी देना चाहते हैं कि यदि टेबलेट खरीद, चिकित्सा स्वास्थ्य उपकरण और सहकारिता विभाग ने नियुक्ति घोटाला सामने आया तो कांग्रेस इन अधिकारियों को नहीं छोड़ेगी.
पढ़ें-कांग्रेस बोली- बिपिन रावत के गांव में बने सैन्य धाम, 18 दिसंबर को राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान