उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के टॉप-3 ब्यूरोक्रेट्स को कांग्रेस की चेतावनी, गोदियाल बोले- सरकार बनने पर करेंगे कार्रवाई - Congress charges against three bureaucrats

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश के तीन ब्यूरोक्रेटस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. साथ ही उन्होंने इन ब्यूरोक्रेटस को चेतावनी भी दी है.

congress-state-president-ganesh-godiyal-has-made-serious-allegations-against-3-bureaucrats
प्रदेश के 3 ब्यूरोक्रेट्स पर कांग्रेस ने लगाये गंभीर आरोप

By

Published : Dec 12, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 10:09 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस धामी सरकार के साथ-साथ कुछ ब्यूरोक्रेट्स पर भी निशाना साध रही है. इसके साथ ही अलग-अलग विभागों में ऐसे ही 3 ब्यूरोक्रेट्स को कांग्रेस ने चिन्हित किया है. इन तीन बड़े अधिकारियों को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने गड़बड़ी नहीं करने की चेतावनी दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस तरह अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने से प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गई है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि सरकार के साथ भ्रष्टाचार में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे तीन अधिकारियों को पार्टी ने चिन्हित किया है. यह अधिकारी सरकार के गलत कामों में सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में इन अधिकारियों को चेतावनी देना चाहते हैं कि यदि टेबलेट खरीद, चिकित्सा स्वास्थ्य उपकरण और सहकारिता विभाग ने नियुक्ति घोटाला सामने आया तो कांग्रेस इन अधिकारियों को नहीं छोड़ेगी.

उत्तराखंड के टॉप-3 ब्यूरोक्रेट्स को कांग्रेस की चेतावनी.

पढ़ें-कांग्रेस बोली- बिपिन रावत के गांव में बने सैन्य धाम, 18 दिसंबर को राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान

गणेश गोदियाल ने कहा कांग्रेस की सरकार जब सरकार आएगी तो इन सभी मामलों की जांच करवाएगी. जिन अधिकारियों को चिन्हित किया गया है, उनकी भूमिका गड़बड़ पाई जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-उत्तराखंड@21: वादों को पूरा करने में 21 साल भी पड़े कम, जनता को दिखाए गए 'हसीन' सपने

विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के साथ ही सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने धामी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. कांग्रेस ने कहा धामी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. गोदियाल ने सरकार पर सहकारी विभाग में 5-5 लाख में नौकरी बांटने के आरोप लगाये हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने बेराजगारी और खनन के मुद्दों पर भी धामी सरकार को घेरा भी है.

Last Updated : Dec 12, 2021, 10:09 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details