देहरादून: 2022 विधानसभा की चुनौतियों को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आज देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्षों, महासचिवों, सचिवों के अलावा जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई. बैठक में यह भी तय किया गया कि भाजपा सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल को लेकर एक चार्जशीट तैयार की जाएगी. जिसे जनता के बीच ले जाकर भाजपा सरकार की विफलताओं को बताया जाएगा.
बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष ने संयुक्त पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार को इन 4 वर्षों में पूरी तरह विफल करार दिया. उन्होंने कहा 2017 के चुनावों से पहले सत्ता में बैठे लोगों ने प्रदेश की जनता से कई वायदे किए थे, करीब 4 साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने उन तमाम वादों के विपरीत जनता को छला है.
ये भी पढ़ें-नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी