देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Uttarakhand Congress incharge Devendra Yadav) छह दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड भ्रमण पर हैं. इस दौरान प्रभारी देवेंद्र यादव राजधानी देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय (Dehradun Congress State Headquarters) पहुंचे और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
बैठक में 7 नवंबर से उत्तराखंड में शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर विचार विमर्श किया गया और संगठन की मजबूती के लिए अग्रिम रणनीति तैयार की. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा भारत के अंतिम गांव माणा से शुरू की जाएगी. प्रभारी देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी पवित्र नदियों का जल और धार्मिक स्थलों की मिट्टी लेकर राहुल गांधी की यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) में भी शामिल होंगे, जहां पर यहां की मिट्टी और जल से वृक्षारोपण किया जाएगा. प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि भारत जोड़े यात्रा अभी तक पांच राज्यों को कवर कर चुकी है.
यात्रा एकता और भाईचारे को कायम रखने के लिए की जा रही है. इसलिए उत्तराखंड कांग्रेस भी इस यात्रा के संदेश को जन-जन तक लेकर जाएगी जिसके लिए आज प्रदेश मुख्यालय में सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है. साथ ही देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी को सिंबल प्रदान करने के लिए उत्तराखंड की तरफ से जितने भी धार्मिक स्थान हैं, वहां की जल और मिट्टी लेकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे और उत्तराखंड की जल और मिट्टी से वृक्षारोपण भी किया जाएगा.