उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 जुलाई को कांग्रेस का सीएम आवास कूच, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी होंगे शामिल

उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कुंभ कोरोना जांच घोटाला आदि मुद्दों को लेकर कांग्रेस 10 जुलाई को सीएम आवास घेराव करेगी. सीएम आवास घेराव में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव शामिल होंगे.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 8, 2021, 8:51 PM IST

देहरादूनःप्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कुंभ RT-PCR जांच घोटाला, किसानों की बदहाली जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सीएम आवास कूच की तैयारियों पर बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 10 जुलाई को कांग्रेस सीएम आवास घेराव करेगी. सीएम आवास घेराव में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी शामिल होंगे.

सीएम आवास घेराव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि देवेंद्र यादव 10 जुलाई को सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

विजय सारस्वत ने बताया कि देवेंद्र यादव प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, कुंभ टेस्टिंग के नाम पर हुए घोटाले, किसानों की बदहाली और तीर्थ पुरोहितों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ेंः मुकद्दर का सिकंदर: धामी बोले- डिप्टी CM के लिए की थी भागदौड़, बन गया सीएम

वहीं, सीएम आवास कूच की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण आज जनता त्राहि-त्राहि कर रही है.

दूसरी तरफ कैंट विधानसभा स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय में सीएम आवास घेराव की तैयारियों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 57 विधायकों के प्रचंड बहुमत वाली भाजपा ने जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया.

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश की जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है. लेकिन, अपने 5 साल पूरे होने से पहले 3 सीएम बदलकर जिस तरह राज्य की जनता के साथ छलावा किया है. उससे जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details