उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवेंद्र यादव गुरुवार को आएंगे देहरादून, ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन का करेंगे शुभारंभ

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव गुरुवार को देहरादून पहुंचेंगे. इस दौरान देवेंद्र यादव ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन की शुरुआत करेंगे.

ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन
ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन

By

Published : Feb 17, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 9:42 PM IST

देहरादून:मिशन 2022 को लेकर प्रदेश की राजनीति सक्रिय हो गई है. सभी दल चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं. इस क्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव गुरुवार को देहरादून पहुंचेंगे. डिजिटल युग में सोशल मीडिया की ताकत को देखते हुए प्रदेश प्रभारी गुरुवार को ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपन की शुरुआत करने जा रहे हैं.

ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन

दरअसल, 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासा ध्यान दे रही हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कांग्रेस में शामिल करने की तैयारियों में जुट गई है. सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के आगमन पर ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें:BRD कॉलेज के बाहर फायरिंग की सूचना से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

इसके साथ ही उत्तराखंड सोशल मीडिया प्रभारी सरल पटेल भी अहमदाबाद से देहरादून पहुंचेंगे. यह अभियान चमोली आपदा के कारण टाल दिया गया था, लेकिन अब कांग्रेस ज्वाइन सोशल मीडिया के एक हजार सोल्जर प्रत्येक लोकसभा में जोड़ने जा रही है.

शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि कोरोना काल में सोशल मीडिया का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ज्वाइन सोशल मीडिया के तहत सोशल मीडिया की सेना की शुरुआत करने जा रही है. उन्होंने बताया कि इसमें लोग मिस्ड कॉल देकर भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ सकते हैं.

Last Updated : Feb 17, 2021, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details