उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश प्रभारी ने उत्तराखंड कांग्रेस को दी धार, संगठन को दिए टिप्स - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने एआईसीसी सदस्यों, सांसदों, पूर्व सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की.

Uttarakhand Congress Meeting
प्रदेश प्रभारी ने उत्तराखंड कांग्रेस को दी नई धार.

By

Published : Oct 27, 2020, 6:57 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर हैं. प्रदेश प्रभारी के इस तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून में पार्टी कार्यकर्ताओं ओर प्रदेश पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्र दे रहे हैं. देहरादून पहुंचे देवेंद्र यादव ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक में शिरकत की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह नेता, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन के साथ-साथ बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान प्रदेश प्रभारी की तरफ से पार्टी के फ्रंटल संगठनों और विभिन्न विभागों तथा प्रकोष्ठ की बैठक में बूथ स्तर तक संगठनों का गठन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पार्टी नेताओं से राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों की पूरी फीडबैक ली. इससे पूर्व कांग्रेस सरकार के 2012 से 2017 तक के 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई.

प्रदेश प्रभारी ने उत्तराखंड कांग्रेस को दी धार.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी की आंधी में टिक पाएगा थर्ड फ्रंट?

इसके साथ ही वर्तमान सरकार और अपनी सरकार की तुलनात्मक कार्यशैली लोगों के बीच जाकर प्रचार करने पर भी जोर दिया गया. बैठक में देवेंद्र यादव ने आईसीसी सदस्यों, सांसद, पूर्व सांसदों, सांसद प्रत्याशियों को त्रिवेंद्र सरकार के हर मोर्चे पर विफल होने के साथ ही केंद्र की विफलताओं पर भी आक्रमण रुख अख्तियार करने को कहा.

वहीं, बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस पार्टी मात्र चुनावी दृष्टिकोण से काम नहीं कर रही है. लेकिन यदि चुनाव नजदीक हो तो फोकस चुनाव पर भी हो जाता है. ऐसे में 2022 के चुनावों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है. इसके अलावा राज्य के हालातों, आम आदमी से जुड़े मुद्दों और किसानों के हितों को लेकर भी चर्चा की गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details