उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली रैली के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी पर होगा फैसला, हाईकमान की मंजूरी से बनेगी प्रीतम की टीम - प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर अब 14 दिसंबर को फैसला किया जाना है. वहीं, कांग्रेस की दिल्ली में भारत बचाओ रैली के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की नई टीम बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.

प्रीतम सिंह
हाईकमान की मंजूरी से बनेगी प्रीतम की टीम.

By

Published : Dec 7, 2019, 8:29 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर 14 दिसंबर को फैसला किया जाएगा. दरअसल, लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अपनी टीम नहीं बना पाए हैं, लेकिन अब दिल्ली में होने वाली भारत बचाओ रैली के बाद ही इस पर फैसला हो सकता है.

हाईकमान की मंजूरी से बनेगी प्रीतम की टीम.

दरअसल, कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन पर चल रही अनिश्चितता को लेकर अब प्रीतम सिंह के बयान ने एक बार नई उम्मीद जगा दी है. बता दें कि प्रीतम सिंह ने 14 दिसंबर तक प्रदेश की नई टीम को लेकर जानकारी सामने आने का दावा किया है. गौरतलब है कि 14 दिसंबर को कांग्रेस की दिल्ली में भारत बचाओ रैली होनी है. जिसके बाद हाईकमान की मंजूरी मिलते ही प्रीतम की नई टीम बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:वायरल वीडियो: दारोगा को नहीं किसी का डर, शादी में की जमकर हर्ष फायरिंग

इससे पहले प्रीतम सिंह 1 साल से भी ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी अपनी टीम का गठन नहीं कर पाए थे. इसका कारण पार्टी के अंदर की आपसी खींचतान को माना जाता रहा है, लेकिन अब सभी की राय के बाद इसी महीने कार्यकारिणी को लेकर फैसला होने की ओर प्रीतम सिंह ने इशारा किया है. प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर गठन कर दिया है. अब जल्द ही कार्यकारिणी का निर्णय 14 दिसंबर को सभी को पता चल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details