देहरादूनःवैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तर्ज पर चार धाम समेत प्रदेश के 51 मंदिरों को श्राइन बोर्ड के अधीन किए जाने का तीर्थ-पुरोहित समाज विरोध कर रहा है. अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने भी सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं. पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने तीर्थ-पुरोहितों की मांग को जायज बताया है. उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड लाना सरकार का तुगलकी फरमान है. इस मामले में तीर्थ-पुरोहित समाज और कांग्रेस पार्टी सोमवार को विधानसभा भवन के घेराव का ऐलान कर चुकी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने श्राइन बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार कह रही है कि श्राइन बोर्ड का गठन करते हुए चार धाम यात्रा को संचालित किया जाएगा. वैसे ये होना चाहिए था कि श्राइन बोर्ड गठन प्रस्ताव से पहले जो मसौदा सरकार ने तैयार किया था, उस मसौदे को लेकर राज्य सरकार तीर्थ पुरोहितों के बीच जाकर उनसे वार्ता करती. उनके विचारों को मसौदे में समायोजित करती, तब तो बात समझ आती.
पढ़ेंः उत्तरकाशी: श्राइन बोर्ड के खिलाफ गंगोत्री में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे तीर्थ पुरोहित
लेकिन, सरकार ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए तीर्थ-पुरोहितों के साथ विश्वाघात किया है. राज्य सरकार ये जताने की कोशिश कर रही है कि वो जो कर रहे हैं वह ठीक है. प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पुरोहित समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरी ताकत से इस लड़ाई को लड़ने जा रही है.