देहरादून:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे आज देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी मुख्यालय में केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका नारा है 'आतंकवाद का साथ और सत्ता का विकास'. ऐसे में आज जब देश में आतंकवाद पसरा हुआ है तो कुछ प्रासंगिक प्रश्न भी सामने हैं. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी राजनीतिक दल पर आतंकी गतिविधि में शामिल लोगों को अपने दल की सदस्यता और चुनावी टिकट देने के गंभीर आरोप लग रहे हैं.
उन्होंने भाजपा सरकार पर आतंकवादियों तथा अपराधियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा इसको लेकर कुछ प्रासंगिक सवालों के जवाब भाजपा से पूछे जाने चाहिए. क्या राष्ट्रवाद की आड़ में देश के साथ कोई घिनौना खेल खेला जा रहा है. उन्होंने सवाल पूछा कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या का आरोपी मोहम्मद रियाज अटारी क्या बीजेपी का कार्यकर्ता है?
उन्होंने महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या का मसला भी उठाया. उन्होंने कहा महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश की इसी प्रकार हत्या कर दी गई थी, इस हत्या में शामिल कथित मास्टरमाइंड इरफान खान राणा दंपति के चुनावी अभियान में शामिल हो चुका है और राणा दंपति का भाजपा से क्या रिश्ता है, यह किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में क्या यह सही है कि इरफान खान राणा दंपति के लिए प्रचार करता था और वोट मांगता था. भाजपा को इस बात का जवाब देना चाहिए कि यह रिश्ता क्या कहलाता है?