उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी महोत्सव पर कांग्रेस का सवाल, कहा- सरकार की संवेदना हुई खत्म - uttarakhand congress president pritam singh

चमोली आपदा के बाद हुए टिहरी महोत्सव के आयोजन पर कांग्रेस ने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की है. कांग्रेस ने कहा कि चमोली आपदा के बाद टिहरी महोत्सव का आयोजन कर सरकार ने जाहिर कर दिया कि उनकी संवेदनाएं खत्म हो चुकी हैं.

कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने उठाए सवाल

By

Published : Feb 17, 2021, 5:39 PM IST

देहरादून: चमोली आपदा के बाद आयोजित किए गए टिहरी महोत्सव को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि चमोली आपदा के बाद टिहरी महोत्सव का आयोजन करना, ऐसा लग रहा है कि जैसे भाजपा सरकार की संवेदनाएं समाप्त हो चुकी हैं.

टिहरी महोत्सव के बहाने सरकार पर हमला.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने टिहरी महोत्सव के बहाने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चमोली आपदा सबके लिए हृदय विदारक घटना है. इसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस घटना के बाद सरकार को संवेदनशील होना चाहिए था. लेकिन जिस तरह से टिहरी महोत्सव का आयोजन किया गया, उससे प्रतीत होता है कि सरकार की संवेदनाएं समाप्त हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:हरदा ने किसानों को किया सम्मानित, आपदा में सरकार की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल

प्रीतम सिंह ने कहा कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी भावना का इजहार करते हुए कहा कि चमोली में आई आपदा से वे काफी आहत हैं. इसलिए वे टिहरी महोत्सव में हिस्सा नहीं लेंगे. उसके बावजूद मुख्यमंत्री की हठधर्मिता के चलते टिहरी महोत्सव का आयोजन किया गया. इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है.

कांग्रेस ने टिहरी महोत्सव के आयोजन पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ भाजपा कहती है कि चमोली आपदा को लेकर सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. वहीं, दूसरी ओर सरकार लगातार ऐसे महोत्सव आयोजित करने जा रही है. इससे भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details